नई दिल्ली, जुलाई 9 -- आपका स्मार्टफोन अब पहले से ज्यादा स्मार्ट होता जा रहा है और शायद जरूरत से ज्यादा भी। बीते दिनों Google की AI सेवा Gemini को अपग्रेड मिला है, जिसके बाद यह अब आपके फोन के मेसेज, कॉल और यहां तक कि WhatsApp चैट्स तक पहुंच सकता है। हाल ही में Android यूजर्स को Google की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें 7 जुलाई से Gemini के ऐप्स के साथ इंटरैक्शन को लेकर नए बदलावों की जानकारी दी गई थी। ईमेल में बताया गया कि भले ही आपने Gemini ऐप की एक्टिविटी बंद कर रखी हो, फिर भी यह आपके फोन के कुछ प्रमुख ऐप्स जैसे- फोन, मेसेज, वॉट्सऐप और यूटिलिटीज के साथ इंटरैक्ट कर सकेगा। Google का दावा है कि इसका मकसद यूजर्स को एक बेहतर और स्मार्ट एक्सपीरियंस देना है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह फायदे वाला फीचर है या आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है। यह भी ...