बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर।जनपद में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को रोकने और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने सभी बैंक हेड ब्रांच मैनेजरों और डीसीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में हाल के मामलों, बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था और ग्राहक जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि साइबर अपराधियों के तरीके लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में बैंक और पुलिस का तालमेल पहले से अधिक मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि समन्वित प्रयासों के बिना साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव नहीं है। बैठक में एएसपी सिटी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध ट्रांजैक्शन पर त्...