रजनीश कुमार पाण्डेय। नई दिल्ली, जून 16 -- दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए सामान मंगवाना अब एक नए खतरे का कारण बनता जा रहा है। थर्ड पार्टी और अन्य छोटे डिलीवरी ऐप के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा सामान लेकर फरार होने के कई मामले सामने आए हैं। शाहदरा, पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले एक साल में पुलिस के पास ऐसे 18 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक घटनाएं थर्ड पार्टी डिलीवरी ऐप्स से जुड़ी हैं, जहां डिलीवरी ब्वॉय का सत्यापन ठीक से नहीं होता। अधिकांश ऐप केवल आधार या केवाईसी कर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं। शिकायतों के बावजूद इन कंपनियों की प्रतिक्रिया काफी सुस्त होती है। इसका फायदा उठाकर कई डिलीवरी एजेंट ग्राहकों का सामान लेकर फरार हो जाते हैं और फिर अपना फोन बंद कर देते हैं। ऐसे में ऑन...