लखनऊ, मार्च 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता होली पर सभी को निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने सभी डिस्कॉम के अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं। पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कहा है कि अभियंता सुनिश्चित करें कि कहीं भी होली के दौरान बिजली कटौती न हो। अगर कहीं फॉल्ट होता है तो फौरन ही उसे ठीक करने के सभी बंदोबस्त रहें। उन्होंने कहा है कि सभी डिस्कॉम के एमडी अपने-अपने स्तर पर भी तैयारियों का जायजा लें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई कमी न रहे। मौसम में बढ़ती तपिश की वजह से बुधवार को बिजली की पीक डिमांड 20 हजार मेगावॉट तक पहुंच गई है जबकि होली के दिनों में इसके 22 हजार मेगावॉट रहने की उम्मीद है। बिजली विभाग ने अपने संसाधनों के अलावा बिजली खरीद के एग्रीमेंट के आधार पर आपूर्ति की तैयारी कर ली है। विभागीय जानकारो...