बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। दिल्ली में धमकों के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में कार में हुए धमाकों और 25 नवंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिटी समीर ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। सार्वजनिक स्थानों बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौराहों होटल ढाबों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हाइवे पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...