नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है। वहीं दूसरी ओर भारत भी ऐक्शन मूड में है। इसी से तिलमिलाया पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के स्वयंभू प्रधानमंत्री अनवारुल हक का ऑनलाइन एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी है। वीडियो में हक ने कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक के इलाकों पर पड़ने वाले 'नतीजों' की चेतावनी दी है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के खिलाफ नफरती टिप्पणी करते हुए हक ने यह भी माना कि हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। जब पाकिस्तानी मीडिया ने हमले के बारे में सवाल पूछा तो हक ने इसे बलूचिस्तान का बदला बताया। हक ने कहा, "अगर तुम बलूचिस्तान में पाकिस्तानियों के खून से होली खेलोगे, तो...