रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस दूसरे दिन भी अलर्ट मोड पर रही। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीएस और डॉग स्क्वायड टीमों ने मॉल, बैंक, औद्योगिक इकाइयों और सरकारी कार्यालयों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलेभर में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने होटल, लॉज और ढाबों में भी जांच कर यात्रियों के आईडी सत्यापित किए। कुछ जगहों पर खामियां मिलने पर चेतावनी और कार्रवाई की गई। रेलवे ट्रैक किनारे, सुनसान गलियों और बस अड्डों के पिछले हिस्सों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। बाजारों, प...