अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा। दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके की घटना के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट घोषित करते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार देर रात शहर में पर्याप्त पुलिस बल एवं स्वॉट टीम के साथ मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरंतर चेकिंग की हिदायत देते हुए विशेष निगरानी रखने की बात कही। एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिटी शक्ति सिंह व प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...