मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में अलर्ट जारी किया था। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद मुजफ्फरपुर जंक्शन, बैरिया और इमलीचट्टी बस स्टैंड पर कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं की गयी है। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का पालन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी जल्द जांच के इंतजाम व स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्रतिदिन औसतन 40 हजार से अधिक लोगों का आना-जाना है। इसमें करीब 22 हजार लोग आते हैं और 18 हजार लोग यहां से दूसरे राज्य व जिले को जाते हैं। इसी तरह बैरिया बस स्टैंड से विभिन्न जिलों और राज्यों के लिए करीब 15 सौ स...