मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। खून में प्लेटलेट्स कम होने का डर डेंगू बुखार में बढ़ जाता है। डेंगू के सीजन की अब आहट हो गई है, लेकिन, इन दिनों हाईग्रेड बुखार के बढ़ते मामलों के बीच पीड़ित मरीजों के खून में प्लेटलेट्स काफी कम हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं। फिजीशियन डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि 102 डिग्री फार्नेहाइट या इससे अधिक तापमान होने पर हाइग्रेड बुखार की स्थिति बनती है। हाइग्रेड फीवर से पीड़ित कई मरीजों के खून में प्लेटलेट्स काउंट काफी कम हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं। दो मरीजों की प्लेटलेट्स पंद्रह हजार से नीचे पहुंच गई। प्लेटलेट्स कम होने से मरीज और उनके परिजन दहशत में आ रहे हैं। हालांकि, डेंगू बुखार नहीं होने की स्थिति में प्लेटलेट्स का काफी ज्यादा घटना अमूमन, जान पर खतरा नहीं बनता। डेंगू बुखार के सीजन की दस्तक हो गई है इसलिए...