हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई। गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को हरिद्वार डैम से 62,702 क्यूसेक और नरौरा डैम से 46,019 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के बेहद करीब पहुंच गया है। राजघाट गेज स्टेशन पर सोमवार सुबह 9 बजे गंगा का जलस्तर 124.70 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु 125.31 मीटर से मात्र 0.61 मीटर नीचे है। पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जल स्तर में यह वृद्धि हरिद्वार और नरौरा से छोड़े गए पानी का असर है, जिसका पूर्ण प्रभाव आगामी 24 घंटे में दिख सकता है। रामगंगा नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में गेज से भी कम हो गया है, ऐसे में रामगंगा के तट पर बाढ़ का खतरा न के बराबर हो गया है। वहीं गर्रा नदी का जलस्तर 127.25 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे क...