मधुबनी, अप्रैल 15 -- मधुबनी। बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को लू और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दिया है। इससे लोगों को बीमार होने की संभावनाएं बढ़ गई है। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोगों को विभन्नि सावधानियों का ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय पीएचसी, सीएचसी में लू वार्ड बनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने सोमवार बताया कि सभी डॉक्टरों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इससे संबंधित दवाएं भी पहले की स्टॉक कर ली गई है। गर्मी के मौसम में ज्यादा सावधानी नहीं रखने पर लोग विभन्नि मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। गर्मी में मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोगों को समय पर सुरक्षित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस मौसम में लू ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रखंड के ...