बागपत, मई 10 -- चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। एयरफोर्स स्टेशन के पास वाले गांवों में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को हटवाया जा रहा है। आसपास के गांवों में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान भी चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वायुसेना के किसी भी मूवमेंट का कोई वीडियो नहीं बनाएं। न ही सेना से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। इस इलाके में ड्रोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बागपत पुलिस लगातार सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। बागपत के चांदीनगर में एयरफोर्स स्टेशन है। इसलिए एयरफोर्स स्टेशन की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगा दिए गए है। वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर द...