लखीसराय, नवम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के पीड़ित रह चुके मरीज में टीबी बीमारी के चपेट आने का अधिक खतरा होता है। दोनों बीमारी के लक्षण भी करीब-करीब एक दूसरे ही मिलते-जुलते होते हैं। जिसके कारण बीमारी का सही पता लगाने में भी परेशानी होती है। ऐसे में पूर्व से कोरोना से पीड़ित मरीज के लिए विशेष सतर्कता बरतने का जरूरत है। क्योंकि इन मरीज का इम्युन सिस्टम आम लोगों की तुलना कमजोर होता है। जिसके उनमें टीबी संक्रमण का खतरा अन्य मरीजों से अधिक हो जाता है। सबसे जरूरी है कि मरीज की दवा का क्रम न टूटे। कोरोना में लगातार तेज बुखार और खांसी आती थी।टीबी का लक्षण थकावट, आम बुखार, वजन घटना, भूख न लगना एवं रात में पसीना आना आदि है। ----- लक्षण महसूस होते ही कराएं जांच: सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज अभय ने बताया कि लक्ष...