हापुड़, जून 9 -- कोराना के करीब तीन साल बाद जनपद में दो केस सामने आए हैं। इन रोगियों में से एक रोगी आवास विकास मेरठ रोड निवासी युवती और दूसरा मोहल्ला शिवपुरी का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों की ट्रेवलिंग हिस्ट्री की जानकारी की तो पता चला कि हाल फिलहाल में वह दिल्ली गए थे। इसकी एलाइजा टेस्ट में पुष्टि हुई है, हालांकि दोनों अपने घरों में ही आइसोलेट हैं। इसी के साथ सोमवार को कलक्ट्रेट में भी एहतियातन छह कर्मियों के सैंपल लिए गए। जनपद में दो अप्रैल 2020 को कोरोना का पहला मामला आया था। पहली लहर के दौरान लॉकडाउन लगाया गया। बीमारी नई थी इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त हो गया था। हालांकि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वायरस ने जिले में मौत का खेल खेला गई। बुजुर्गों के साथ साथ कई युवाओं की भी इसकी चपेट में आने से मौक हो गई थी और अफरा तफरी मच ...