मोतिहारी, नवम्बर 27 -- मोतिहारी। दिन ढलते बढ़ रही ठंड में निमोनिया , सर्दी ,खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सदर अस्पताल के पिकु वार्ड में भर्ती एक दर्जन बच्चों में करीब आधा दर्जन बच्चे निमोनिया से ग्रसित हैं। मगर निमोनिया की सभी प्रकार की दवा व ऑक्सीजन देने वाले मशीन की खराबी के कारण डॉक्टरों को इलाज में परेशानी हो रही है। ऐसा पिकु वार्ड के डॉक्टर और नर्स का कहना है। जबकि इसकी सूचना सदर अस्पताल के डीएस सहित प्रबंधक को दी गयी है। बताते हैं कि इस ठंड में अचानक सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।सदर अस्पताल के आउट डोर में अमूमन सौ से अधिक ऐसे मरीज आते हैं जो खांसी, दमा व सर्दी के हैं। डॉ. कुमार अमृतांशु के अनुसार यह सर्द गर्म का असर है। साथ ही एलर्जी की बीमारी है। वैसे सदर अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। जो दवा नहीं है उसे मंगव...