नई दिल्ली, जनवरी 29 -- ICICI Alert: साइबर फ्रॉड एसएमएस भेजकर दावा कर रहे हैं कि आपके वाहन का ट्रैफिक चालान बकाया है और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत भुगतान करें। ये मैसेज आपको घबराकर गलत लिंक पर क्लिक करवाने या अनधिकृत भुगतान करवाने के लिए बनाए गए हैं। फेक लिंक पर पेमेंट की छोटी रकम (जैसे Rs.590) दिखाई जाती है, ताकि आपका भरोसा जीता जा सके, लेकिन जैसे ही आप अपने कार्ड की डिटेल्स और ओटीपी डालते हैं, तो असल में उससे कहीं ज्यादा बड़ी रकम का भुगतान हो जाता है।इससे क्या नुकसान हो सकता है? ऐसे लिंक पर क्लिक करने या भुगतान करने से आपकी निजी और कार्ड की जानकारी चोरी हो सकती है। आपके खाते से अनाधिकृत राशि निकाली जा सकती है और आपके फोन या कंप्यूटर में ऐसे सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल किया जा सकता है, जो आपको दिक्क्त में डाल सकता है।असली चालान कैसे पह...