श्रावस्ती, जुलाई 4 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मोहर्रम के मौके पर गुरुवार शाम को जिले भर में सातवीं का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर या हुसैन व या अली की सदाएं गूंजती रहीं। जुलूस देर रात तक निकलता रहा। लक्ष्मनपुर बाजार में गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख पर अलम के जुलूस निकाले गए। जुलूसों में अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जुलूस निकलने वाले मार्ग पर जांच पड़ताल की गई। जुलूस में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके कुनबे के 72 साथियों की शहादत को याद किया गया। या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश की। मुहर्रम की सातवीं तारीख को पारंपरिक रूप से अलम-ए-मुबारक के जुलूस निकाले जाते हैं। अलम मुबारक का मुख्य जुलूस लक्ष्मनपुर अस्पताल चौराहे से निकाला गया जि...