मैनपुरी, जुलाई 1 -- मोहर्रम की पांचवीं तारीख को निकलने वाले अलमों का जुलूस मातमी धुनों के साथ परंपरागत तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी गुलजार अहमद व अब्दुल जलील खां के आवास से दोपहर लगभग तीन बजे फातिहा ख्वानी के बाद अलमों का जुलूस निकाला गया। पुलिया वाली मस्जिद, सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मंदिर होता हुआ पीपल मंडी पहुंचा। जुलूस मोहल्ला जौहरी, पटी गली, नददाफान, मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला करियानीम, मोहल्ला प्रेम चिरैया होता हुआ देर शाम अपने गंतव्य स्थल पहुंचा। फातिहा ख्वानी के बाद तबर्रुख वितरण के साथ समाप्त हुआ। जुलूस में अखाड़े के युवाओं ने छड़ी, बाना, हजारा, तलवार, फरसा आदि से हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। रास्ते में जगह-जगह खाने-पीने का सामान आदि वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...