साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में शुक्रवार को हड्डी रोग विभाग के स्टोर का ताला का चाबी एक डॉक्टर अपने साथ घर लेकर चले गए। इस वजह से भागलपुर से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल में अपनी सेवा देने पहुंचे डॉ. संदीप कुमार को मरीज के इलाज में परेशानी हुई। कई मरीजों का फैक्चर हुए हाथ-पैर के इलाज के लिए जरूरी सामान उक्त डॉक्टर ने अलमारी में बंद कर रखा है। इधर, मरीजों को समय पर इलाज नहीं हो पाने से हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी हो हंगामे के बाद डीएस डॉ. देवेश के आदेश पर अलमीरा का ताला तोड़वाया गया। उसके बाद संबंधित मरीजों का इलाज शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...