मेरठ, जुलाई 18 -- परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल मेरठ साउथ स्टेशन के नीचे कार गैराज संचालक के मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 11 तोले सोने चांदी के आभूषण सहित 12 लाख का माल साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। भूड़बराल गांव निवासी अनीश का दिल्ली रोड स्थित मेरठ साउथ स्टेशन के नीचे फोरमैन के नाम से कार गैराज है। जिसको अनीश के तीनों बेटे आमिर, शाहाबाद और शोएब मिलकर गैराज चलाते हैं। गैराज के पीछे ही अनीश ने रहने के लिए मकान बना रखा है। गुरुवार को अनीश अपने परिवार के साथ नीचे कमरे में बैठकर एक साथ खाना खा रहे थे। गैराज के बराबर में लगे छोटे गेट को बच्चों ने खेलने के दौरान खोल दिया और कमरे में आ गए और सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाने लगे उसी दौरान चोर छोटे गेट से दाखिल होकर ऊपर कमरे में पहुंचे और अलम...