मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला में मकान से साढे19 लाख रुपए चोरी हो गए। ससुर ने अपनी पुत्रवधु पर रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मोहल्ला लद्वावाला निवासी शाहनवाज ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसके बेटे शाहबाज की शादी देवबंद निवासी इफरा के साथ हुई थी। उसने बताया कि उसके ससुर मोहम्मद जकी का बीमारी के चलते देहांत हो गया। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में चला गया। इसी बीच उसकी पुत्रवधु इफरा ने घर की अलमारी में रखे साढे 19 लाख रुपए चोरी कर लिए। उसने रकम अपनी मां हसरत व भाई के सहयोग से चोरी की। सीसीटीवी कैमरे में रकम बैग में ले जाते हुए उनकी तस्वीर भी कैद हो गयी। परिवार के लोग घर में मामले को सुलझाने में लगे हुए थे, लेकिन पैसे वापस न लौटा...