बागपत, सितम्बर 28 -- खट्टा पहलादपुर गांव में शनिवार को एक महिला को अलमारी से डिब्बा निकालते समय सांप ने डस लिया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कुसुम देवी अलमारी से सामान निकाल रही थीं। जैसे ही उन्होंने हाथ अंदर किया, उंगली में सांप ने डस लिया। महिला ने झटके से हाथ बाहर निकाला तो सांप भी बाहर गिर पड़ा। परिजनों ने तत्काल कुसुम देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ. शिखर ने बताया कि महिला की हालत में सुधार है और उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...