बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। नगर के ऊपरकोट क्षेत्र के मोहल्ला टंटान में एक घर की अलमारी में रखे एक लाख रुपये चुरा लिए गए। पीड़ित पक्ष की महिला द्वारा रुपये चोरी के बारे में पूछने पर परिवार के सदस्यों ने ही उस पर हमला कर घायल कर दिया। सिर में पत्थर लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई। उसका गला घोंटकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला टंटान निवासी पीड़िता अंजुम पत्नी आदिल ने तहरीर देकर बताया कि 8 जुलाई की दोपहर को उसके घर की अलमारी में रखे एक लाख रुपये चुरा लिए गए। रुपये चोरी का पता चलने पर उसने अपने परिवार के सदस्यों से पूछा, जिस पर जेठानी अंजुम ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार उसके विरोध करने पर आरोपी जेठ नासिर, दानिश, लिया...