हाथरस, जुलाई 3 -- सासनी,हाथरस। सासनी के गांव हासिमपुर में हुई एक घर से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बड़े भाई के फुफेरे साले पर अलमारी से आभूषण चोरी करके ले जाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव हासिमपुर निवासी अवधेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके बडे भाई हरिओम का फुफेरा साला शिवम गौड पुत्र राकेश निवासी सराय गुवाली डाकखाने के पास खाई डोरा थाना कोतवाली जनपद अलीगढ का घर आना जाना था। अवधेश 25 फरवरी को कावड लेने के लिये रामघाट गया हुआ था, उसी दिन अवधेश की पुत्री का जन्मदिन था, घर पर पत्नी रिंकी व छोटे छोटे बच्चे थे। आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर शिवम गौड घर की अलमारी में रखी तीन अंगूठी सोने की एक जोडी टोक्स ...