अमरोहा, जुलाई 31 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गृह स्वामी ने घर से लाखों रुपये कीमत के आभूषण चोरी की बात कहकर पुलिस के बीच हड़कंप मचा दिया। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस चोरी को संदिग्ध मान रही है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र के गांव शीतला सराय निवासी राम भजन पुत्र महावीर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद घर में पीछे की दीवार के सहारे एक चोर घुस आया। कमरे में रखी सेफ-अलमारी में रखे सोने-चांदी के करीब दो लाख कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। आहट होने पर गृह स्वामी की आंख खुल गई। चोर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह छूटकर भाग निकला। शोर सुनकर भारी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए। अज्ञात चोर का पीछा किया लेकिन वह जंगल की ओर भाग गया। घर के पीछे चप्पल व कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली। बाइक पुलिस को सौंप द...