मेरठ, अगस्त 5 -- जाहरवीर मेले में निशान चढ़ाने जाने के लिए अलमारी से कपड़े निकाल रही महिला अचानक बंदूक चलने पर गोली लगने से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलमारी में बंदूक लोड करके रखी हुई थी। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया लाइसेंसी बंदूक विजयपाल के नाम से है। उनकी दो माह पहले मृत्यु हो चुकी है। पिनाई गांव निवासी अंकित का परिवार जाहरवीर मेले में पूजा में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा था। प्रिंसी अलमारी से कपड़े निकाल रही थी। अलमारी में रखी लाइसेंसी बंदूक लोड करके रखी थी। जमीन पर रखते ही बंदूक चल गई और गोली महिला के हाथ में लगी। महिला को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...