नई दिल्ली, जनवरी 2 -- इंडियन विमेन के वॉर्डरोब में आपको हर ऑकेजन के लिए एक नई साड़ी जरूर मिल जाएगी। इनमें कई साड़ियां तो ऐसी भी होती हैं, जो सालों पहले किसी फंक्शन में पहनी थीं और अभी तक रखी धूल खा रही हैं। एक-एक कर के ऐसी कई साड़ियां इक्कठा हो जाती हैं और समझ ही नहीं आता इनका क्या करें। अब ना तो इन्हें फेंकने का मन होता है और ना ही खराब करने का, तो फिर भला क्या किया जाए? इसी सिलसिले में फैशन डिजाइनर प्रीति जैन ने पुरानी साड़ी को दोबारा से रीयूज करने की कुछ कमाल की टिप्स शेयर की हैं। खासतौर से अगर आपकी साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक की है, तो आप इसे कई अलग-अलग रूप दे सकती हैं और दोबारा अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं।प्रिंटेड या फ्लोरल साड़ी है तो बनवाएं ड्रेस डिजाइनर प्रीति जैन कहती हैं कि अगर आपकी जॉर्जेट की साड़ी प्रिंटेड है ...