फरीदाबाद, जनवरी 29 -- एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने फरीदाबाद मेंं हसनपुर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालय में 50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में शामिल दो कर्मचारी और एक सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी (एसओ) को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सेवानिवृत एसओ शमशेर, कलर्क राकेश और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी सतपाल के रूप में हुई है। टीम को एसओ के पंचकुला स्थित घर से सोमवार रात तीन करोड़ 65 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। करीब साढ़े छह लाख के गहने भी टीम ने बरामद किए हैं। एसीबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सोमवार रात की गई। एसीबी को विकास एवं पचायत विभाग चंडीगढ़ के कार्यालय निदेशक से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत हरियाणा के प्रधान महालेखाकार से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में घोटाला मिलने के बाद की गई थी। ऑडिट रिपोर्ट ...