नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोकुलपुरी इलाके में दो लोगों ने चाबी बनाने के बहाने से एक घर की अलमारी से लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश चोरी कर लिया। परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 वर्षीय कपिल कुमार गंगा विहार गली नम्बर-10 में रहता है और निजी कम्पनी में नौकरी करता है। नौ मई को गली में एक चाबी बनाने वाला आया। पीड़ित ने अपनी अलमारी की चाबी बनवाने के लिए उसे बुलाया। इसी दौरान उनके घर बिजली का मीटर सही करने के लिए इलेक्ट्रीशियन भी आ गया। इलेक्ट्रीशियन के लाइट काटने के बाद आरोपी ने कल आकर चाबी बनाने की बात कही और चला गया। कुछ ...