मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- अलमारी की चॉभी बनाने के दौरान शातिर चोरों ने मकान मालिक को झांसा देकर अलमारी से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। शातिर चोर अलमारी के लॉकर में चाबी तोड़कर उन्हें झांसा देकर फरार हो गए। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात व दूसरे आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने दो लाख रुपए व एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एक अक्टूबर को मनीश गौतम निवासी संजय मार्ग गांधीनगर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चोरों ने अलमारी का ताला खोलने का झांसा देकर लॉकर से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। नईमंडी कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ शात...