फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चाभाी-ताला ठीक करने वाले दो युवक दुर्गा विहार स्थित एक घर में घुसकर अलमारी का ताला ठीक करने का झांसा देकर अलमारी में रखे करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। यह घटना शनिवार की है। सूरजकुंड थाना पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवदुर्गा विहार में शिव सिंह उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह दो युवक ताला-चाभी ठीक करवाने की आवाज देते हुए घूम रहे थे। उन्होंने उन्हें अपनी अलमारी का ताला ठीक करवाने के लिए अपने घर के अंदर बुला लिया। अलमारी की जांच करने के बाद उन्होंने मकान मालिक से कहा कि इसका ताला खराब है। वे शाम को ताला लेकर आएंगे। इसके बाद वे चले गए। दोपहर बाद करीब 3:30 बज...