जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। अलमनार सोशल सर्विस एवं झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सहयोग से एमएसटीआई के आंगन जवाहर नगर में मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में 127 मरीजों की आंखों की जांच की गयी, जिनमें से 32 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जल्द ही इन सभी का मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा। समय-समय पर लोगों को डॉक्टर के पास जाना चाहिए और आंखों की उचित जांच करानी चाहिए। जवाहर नगर, आजाद नगर, बागान साही, जाकिर नगर, मुंशी महल्ला और दूर-दराज के लोगों को अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए और डॉक्टर ने उन्हें जो परहेज करने के लिए कहा, उसका पालन करने का प्रयास करना चाहिए। टेल्को से आये खलील अंसारी, आबिद हुसैन, राहत हुसैन, मोना, अजीज हसनैन, हारून साहब, सादिक हुसैन, इरफ़ान साहब, कादिर और जवाद-उल-हसन जमील अहमद, एमएसटीआई मेहरा-...