काशीपुर, जुलाई 3 -- जसपुर। गम का त्योहार मोहर्रम छह जुलाई को मनाया जाएगा। गुरुवार को अलमदारी निकाली गई। मोहर्रम की नवीं और दसवीं को लोग रोजा रखकर इबादत करेंगे तथा हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर नियाज करेंगे। शहर इमाम मौलाना अयूब ने बताया कि छह जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। बताया कि मस्जिदों में रोजाना हजरत इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र किया जा रहा है। बताया कि मोहर्रम के महीने को अल्लाह का महीना भी कहा जाता है। उन्होंने मोहर्रम पर्व पर ढोल ताशे न बजाने की अपील की है। तथा उनकी याद में नियाज करने, कुरान पढ़ने को कहा है। अलमदारी तकियेवाली मस्जिद से शुरू होकर सब्जी मंडी तक निकाली। इस दौरान पुलिस फोर्स रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...