सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। किलकारी बाल भवन में बाल दिवस पर चल रहे बाल उमंग पखवाड़ा में शनिवार को रंगारंग अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता के साथ उत्साहपूर्ण समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिनिधियों, अभिभावकों, प्रशिक्षक -कर्मी, किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक एवं बच्चों ने किया । बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने बिहू नृत्य, सावन में एवं बिहार के लाला की प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने तरीके से अनूठे एवं कल्पनाशील परिधानों का स्वयं निर्माण कर अपनी अद्भुत कलात्मक क्षमता का परिचय दिया। किसी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा भी की गई। वि...