नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अमेरिका के अलबामा में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ भीषण तूफान का खतरा बना हुआ है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने मध्य अलबामा के बड़े इलाके के लिए गंभीर गरज चमक वाले तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। अलर्ट में कहा गया है कि हवा की रफ्तार 70 मील प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस दौरान पेड़ों के गिरने और व्यापक नुकसान की आशंका है। मोबाइल घर, छतें और आउटबिल्डिंग (बाहरी इमारतें) को भी नुकसान पहुंच सकता है।कौन-कौन से शहर होंगे प्रभावित? नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, प्रभावित शहरों और कस्बों में गैड्सडेन, पेल सिटी, लीड्स, मूडी, रेनबो सिटी, अटल्ला, होक्स ब्लफ, स्प्रिंगविले, ओडेनविले, लिंकन, ग्लेनको, मार्गरेट, आर्गो, एशविले, रिवरसाइड, सरडिस सिटी, रैगलैंड, ओहाटची, स्टील और अल्टूना आदि शामिल हैं। इससे पहले मिसिसिपी ...