सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर 26 वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को भी होने वाले मैच को रद्द किया गया। यह जानकारी खेल समिति के सचिव मोनू बड़ाईक ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन मैच खेला जाएगा। पहला मैच दिन के 11 बजे से जय दुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ बनाम सिमडेगा टाइगर क्लब के बीच खेला जाएगा। इसके अलावे दोपहर 1:30 बजे से संत जोंस रांची बना अल्फतेह फुटबॉल क्लब ठेठईटांगर के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों मैचों के विजेता टीम के बीच में क्वार्टर फाईनल मैच शाम 4 बजे खेला जाएगा। सचिव मानू बड़ाईक ने संबंधित टीम के खिलाडि़यों से समय पर मैदान में पहुंचने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...