रांची, अगस्त 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। अलबर्ट एक्का चौक पर रविवार को दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता और नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की भीड़ उमड़ी। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंच पर सुशोभित माखन से भरी हांडी को नारियल से फोड़कर दही हांडी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाल राधाकृष्ण गोविंदा कांवर यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 5 से 10 वर्ष तक के बाल कांवरिए शामिल हुए। कोलकाता के रितिका कल्चरल डांस ग्रुप द्वारा भारत माता झांकी, राधाकृष्ण झांकी, कृष्ण-सुदामा प्रसंग और बाल गोपाल माखन चोर प्रसंग की प्रस्तुति दी गई। भजन के सम्राट सरदार अमर परवाना के भजनों की प्रस्तुति पर दर्शकों का हुजूम झूमता रहा। वहीं, पुरुष वर्ग की दही हांडी प्रतियोगिता में छह...