रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने बुधवार को परमवीर अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। युवा शक्ति ने आए दिन रात को अलबर्ट एक्का चौक पर अंधेरा रहने पर नाराजगी जताई है। संगठन इसके विरोध में उपायुक्त व नगर आयुक्त को ज्ञापन देगा। इसकी जानकारी देते हुए युवा शक्ति के उत्तम यादव ने बताया कि गत वर्ष ही अल्बर्ट एक्का चौक के सुंदरीकरण के नाम पर दस करोड़ रुपए खर्च किए गए। बेहतर लाईटिंग व्यवस्था की गई। लेकिन आजकल रात के दौरान यह चौक अंधेरे का सामना कर रहा है। युवा शक्ति ने इसके सुंदरीकरण से पहले यहां रात के दौरान प्रकाश व्यवस्था के लिए दो सोलर लाइट लगाए थे। लेकिन सुंदरीकरण के दौरान उसे हटा दिया गया। 27 दिसंबर को परमवीर अल्बर्ट एक्का की जयंती है। इसलिए यहां प्रकाश व्यवस्था सु...