गुमला, दिसम्बर 22 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर परिसर में सोमवार को क्रिसमस मिलन समारोह एवं स्नातक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कॉलेज में उत्सव और भावनाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। जहां एक ओर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गईं,वहीं दूसरी ओर स्नातक सत्र 2022-26 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा व फादर अमित डांग के आध्यात्मिक संदेश से हुई। मुख्य अतिथि फादर अगस्तुस एक्का ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं,बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों, प्रेम और शांति की स्थापना करना है। उन्होंने विदा हो रहे छात्रों से जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने और कॉलेज की गरिमा बनाए रखने की अपील की।इसके बाद रंगार...