रांची, अगस्त 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदर्श ग्राम के रूप में विकास के लिए चयनित गुमला जिले के जारी गांव में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की ओर से अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम और जनजातीय उप योजना के तहत 115 किसानों के बीच क्वालिटी प्रोटीन हाइब्रिड मक्का (शक्तिमान-5) का 520 किलो बीज वितरित किया गया। प्रत्येक किसान को चार से 8 किलो बीज दिया गया। साथ ही, टीएसपी के अंतर्गत मूंगफली के उन्नत प्रभेद बीजी-4 का भी 65 किलो बीज किसानों को दिया गया। बीएयू में विकसित इस मूंगफली प्रभेद की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 20 से 22 क्विंटल व फसल परिपक्वता अवधि 115 से 120 दिन है। जारी गांव वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त, परमवीर चक्र से सम्मानित लांस नायक अलबर्ट एक्का का जन्म स्थान है। कार्यक्रम का आयोजन बीएयू के पौधा प...