सीवान, अक्टूबर 3 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के दो विभिन्न गांव में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी हसनपुरा निवासी मोहम्मद अब्दुल्लाह द्वारा दर्ज कराते हुए चार को नामजद किया गया है। उसने बताया है कि 18 सितम्बर को 9 बजे रात में हम घर सोने जा रहे थे। तभी रामनाथ पंडित सहित चार लोग हमारे घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए अपहरण कर देने और दो लाख रंगदारी का मामला दर्शाया है। वहीं मारपीट करने गले से सोने का चैन और रुपए छीनने आदि का मामला दर्शाया है। वहीं दूसरा मामला शेखपुरा पंचायत के खाजेपुर खुर्द का है। जिसमें रुखशाना खातून पति मोहम्मद राजा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें दो को नामजद करते हुए 21 सितंबर की रात का मामला दर्शाते हुए घर में घुस कर लाखों के जेवर चोरी करने का मामला दर्शाया है। इन दोनों मामलों में...