सीवान, मई 5 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों में एक की पहचान हो सकी है जबकि दूसरे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया कि पहली घटना शनिवार की रात 9.48 बजे की है। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिली कि सीवान -पचरूखी के मध्य किलोमीटर संख्या 385/34-36 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक मौत हो गयी है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव अपने स्टाफ कांस्टेबल उपेंद्र कुमार मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पाया कि डाउन ट्रैक के बीच एक 70 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है। शव को आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा ट्रैक से हटा दिया गया। इसके बाद जीआरपी के उ...