सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- पुपरी। पुपरी सीतामढ़ी व पुपरी सैदपुर स्टेट हाइवे पर अलग अलग स्थानों पर बाइक के सामने सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। पुपरी सीतामढ़ी पथ में पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बछारपुर गांव के अब्दुल मन्नान का पुत्र रजी अली, औरंगाबाद के मुखदेव यादव का पुत्र रॉबीन कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उधर पुपरी सैदपुर पथ पर बहेड़ा के समीप बाइक के टक्कर में बासोपट्टी चानन के केशों पासवान की पत्नी दिव्या कुमारी, सिरसी के विमल मंडल का पुत्र अभय कुमार, मझौर के समीप घटी घटना में कोठियां के शत्रुघ्न महतों का पुत्र शिवम कुमार व गहनु राम का पुत्र कलित कुमार शामिल है। उक्त जख्मी लोगों को ईलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा उपचार करने के...