नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने हाल ही में एक नया पेटेंट फाइल किया है, जो मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया इनोवेशन ऑफर कर सकता है। इस पेटेंट से पता चला है कि वीवो एक ऐसे फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है, जिसमें डिटैचेबल सेकेंडरी स्क्रीन यानी अलग की जा सकने वाली दूसरी स्क्रीन भी होगी। पेटेंट डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि वीवो का यह फोल्डेबल फोन ट्रेडिशनल फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आएगा, लेकिन इसमें एक एक्सट्रा स्क्रीन भी होगी जिसे जरूरत पड़ने पर हटाया या फिर से जोड़ा जा सकेगा। यह सेकेंडरी स्क्रीन फोन के पिछले हिस्से पर मैग्नेटिक तरीके से अटैच हो जाएगी। यह भी पढ़ें- Asus Zenbook S16 और Vivobook 16 भारत में हुए लॉन्च, Ryzen AI प्रोसेसर और फीचर्सडिजाइन और संभावित फीचर्स डिवाइस का मेन डिस्प्ले फोल्डेबल होगा, जिसस...