नई दिल्ली, फरवरी 3 -- अगर आपके पास Ather, Ola, TVS या Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो आपको चार्जर का रिफंड मिलेगा। कुछ हफ्तों से ये कंपनिया चार्जर रिफंड को लेकर पब्लिक नोटिस जारी कर रही हैं। कंपनी उन स्कूटर ओनर्स को रिफंड करेंगी जिन्होंने स्कूटर खरीदते वक्त चार्जर के लिए अलग से पैसे दिए थे। अगर आपने मार्च 2023 से पहले एथर, ओला, टीवीएस या हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है, तो आप फुल रिफंड के लिए एलिजिबल हैं। रिफंड की प्रक्रिया जून 2023 में शुरू हुई थी। अब तक 90 प्रतिशत प्रभावित ग्राहक रिफंड क्लेम कर चुके हैं। अगर आप भी रिफंड की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। पब्लिक नोटिस के अनुसार रिफंड वाली स्कीम अप्रैल 2025 तक वैलिड है।एसे करें क्लेम चार्जर के रिफंड को क्लेम करने के लिए आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना है: 1- सबसे पहले बिल समेत यह प्रूफ द...