पीलीभीत, मार्च 4 -- पूरनपुर। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर काफी लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए। इसमें रम्पुरा कोन निवासी सोना सिंह, माधोटांडा निवासी रामवेटी, मल्लपुर खजुरिया निवासी सत्यपाल, माधोटांडा निवासी नरेश कुमार, दयालपुर निवासी मान सिंह, गुलहड़ा निवासी बबलू और कंजाखेड़ा निवासी मुकेश व उसकी पत्नी सुनीता देवी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...