तेहरान, जून 18 -- ईरान पर इजरायल के लगातार और सटीक हवाई हमलों ने न केवल उसकी सैन्य क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की आंतरिक ताकत और निर्णय प्रक्रिया को भी झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, इन हमलों में खामेनेई के कई विश्वसनीय सैन्य और खुफिया सलाहकार मारे जा चुके हैं, जिससे वे अब पहले से कहीं अधिक अकेले और रणनीतिक रूप से कमजोर हो गए हैं। 86 वर्षीय खामेनेई 1989 से सत्ता में हैं। वे आज ईरान को उसके सबसे बड़े भू-राजनीतिक संकटों में से एक के बीच से गुजरते हुए नेतृत्व दे रहे हैं। इजरायल के हमले ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के मकसद से किए जा रहे हैं, और अब ये हमले खामेनेई के बेहद करीबी लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।सलाहकारों की मौत से बना सत्ता का शून्य रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, खा...