बदायूं, जनवरी 31 -- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्र अलग कक्ष में सुरक्षित ढंग से रखे जाएंगे। इस संबंध में यूपी बोर्ड ने फरमान जारी कर दिया है। इसके बाद डीआईओएस ने जिन कॉलेजों के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है, उनके प्रधानाचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस ने कहा है कि प्रश्नपत्र रखने के लिए अगर सुरक्षित कक्ष नहीं है तो तैयार करा लें। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल ए‍वं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा से संबंधित तैयारियां जारी हैं। इस बार जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर 67,847 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्र सुरक्षित रखवाने के लिए सुरक्षित कक्ष की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गये हैं। सु...