मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर में बने अलग-अलग हॉल में जिले के 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से अंतिम परिणाम आने तक मतों की गिनती की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं। इन टेबलों पर क्रम वार ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। हर टेबल पर एक मतगणनाकर्मी, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। बताया गया कि प्रत्येक राउंड की गणना पूरी होते ही परिणाम तुरंत आरओ एवं प्रेक्षक को सौंपा जाएगा। इससे मतगणना की प्रक्रिया निरंतर और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ती रहे। विधानसभावार हर र...